भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर बयान दिया है.
टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला रविवार को होना है. मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच छिड़े विवाद को लेकर भी सवाल किया गया
जिसमे इस सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, “फिलहाल हमारा वर्ल्ड कप पर है क्योंकि हमारे लिए यह ज़्यादा ज़रूरी है. हमें इस बात की चिंता नहीं है कि बाद में क्या होने वाला है. उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है. इस बारे में फ़ैसला बीसीसीआई को लेना है. हमारा ध्यान फिलहाल कल के मैच पर है.”
रोहित शर्मा ने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो हर मैच में प्लेइंग 11 को बदला जाएगा.
उन्होंने कहा, “हम थोड़े निराश हैं कि बीते 9 साल में हमने आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट नहीं जीते हैं.”
If need be we will change playing XI in every game: Rohit Sharma
— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2022
रोहित शर्मा ने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो हर मैच में प्लेइंग 11 को बदला जाएंगे।
रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया जहां उनसे भारत के पाकिस्तान जाने के मामले को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि हम वर्ल्ड कप खेलने आए हैं और हमें इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
वहीं रोहित शर्मा ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए पूरी तैयारी की है और उनकी टीम के खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का फैसला मेलबर्न के मौसम को देखते हुए मैच वाले दिन की किया जाएगा क्योंकि यहां का मौसम पल-पल बदल रहा है।