महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलकार काम कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं को पुरुषों के बराबर तो बताया जाता था, लेकिन खेल जगत में उनकी फीस पुरुषों से कम ही रहती थी. मगर, अब बीसीसीआई ने इस असमानता को खत्म करते हुए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया है.
यानी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और महिला टीम के प्लेयर्स को तीनों ही फॉर्मेट में बराबर मैच फीस मिलेगी। इसका ऐलान बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर किया।
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अब टेस्ट में 15 लाख रुपये, वनडे मैच में छह लाख और टी-20 मैचों में तीन लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. यह देखते हुए अब बॉलीवुड स्टार्स ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है। हम अनुबंधित महिलाओं के लिये भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नये युग में हम महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे।’ नई व्यवस्था के तहत बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (छह लाख रुपये) और टी20 (तीन लाख रुपये) मैच के लिए समान फीस मिलेगी।
The @BCCIWomen cricketers will be paid the same match fee as their male counterparts. Test (INR 15 lakhs), ODI (INR 6 lakhs), T20I (INR 3 lakhs). Pay equity was my commitment to our women cricketers and I thank the Apex Council for their support. Jai Hind 🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) October 27, 2022
दिल ख़ुश हो गया यह पढ़ कर. छा गए @BCCI @JayShah ! It’s an absolutely brilliant decision, will go a long way in making our women players take up professional cricket. 👏🏻👏🏻👏🏻 https://t.co/4CyoESa0D2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 27, 2022
A huge step towards equal pay for equal work. Thank you BCCI for leading with example 👏🏾
— taapsee pannu (@taapsee) October 27, 2022
What a good front foot shot. Sports being such an equaliser ( in more ways than one ) hoping it will pave the way for others to follow. https://t.co/Ko1pZpWm8z
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2022