महिला क्रिकेट टीम के लिए BCCI ने लिया ऐतिहासिक फैसला,बॉलीवुड सितारों ने की प्रशंसा

महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलकार काम कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं को पुरुषों के बराबर तो बताया जाता था, लेकिन खेल जगत में उनकी फीस पुरुषों से कम ही रहती थी. मगर, अब बीसीसीआई ने इस असमानता को खत्म करते हुए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को बढ़ाने का फैसला किया है.

यानी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और महिला टीम के प्लेयर्स को तीनों ही फॉर्मेट में बराबर मैच फीस मिलेगी। इसका ऐलान बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर किया।

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अब टेस्ट में 15 लाख रुपये, वनडे मैच में छह लाख और टी-20 मैचों में तीन लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. यह देखते हुए अब बॉलीवुड स्टार्स ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई पक्षपात मिटाने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है। हम अनुबंधित महिलाओं के लिये भी समान मैच फीस नीति लागू कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के नये युग में हम महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देंगे।’ नई व्यवस्था के तहत बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को भी अब टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (छह लाख रुपये) और टी20 (तीन लाख रुपये) मैच के लिए समान फीस मिलेगी।

Share Now

Leave a Reply