रांची: छठ को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव,इन जगहों पर पार्किंग व्यवस्था,बड़े वाहनों की नो इंट्री

रांची : राजधानी में छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो. इसके लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए 30 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से लेकर रात के 11 बजे और 31 अक्तूबर की सुबह दो बजे से लेकर रात के 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगा. इससे संबंधित आदेश गुरुवार की शाम सिटी सह ट्रैफिक एसपी अंशुमन कुमार ने जारी कर दिया है.

शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री के दौरान वाहन सवार रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी कर दिया गया है।

13 जगहों पर की गई है पार्किंग की व्यवस्था

रणधीर वर्मा चौक से हटनिया तालाब जाने वाले मार्ग में – निगम पार्क के समीप रोड किनारे एसएसपी आवास से हटनिया तालाब मार्ग में – रोड किनारे जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब मार्ग में – नागाबाबा खटाल के समीप रोड किनारे। चांदनी चौक से कांके डैम मार्ग में – गांधीनगर या रॉक गार्डेन के समीप

शालीमार बाजार से तालाब वाले मार्ग में – बाजार के पास • शहीद मैदान से तालाब जाने वाले मार्ग में – शहीद मैदान में।

जेल चौक के पास वाले तालाब के समीप – रोड किनारे लालपुर यातायात थाना के पास – रोड किनारे

सर्जना चौक से बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग में – सर्जना चौक स्थित पार्किंग स्थल में

चुटिया से स्वर्णरेखा नदी जाने वाले मार्ग में – सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में।

बनस तालाब चुटिया जाने वाले मार्ग में – रोड किनारे • किशोरगंज चौक से बड़ा

तालाब जाने वाले मार्ग में – रोड किनारे

• देवेन्द्र मांझी चौक के पास तालाब जाने वाले मार्ग में – निवारणपुर मैदान में

Share Now

Leave a Reply