भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और इस दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 व वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को बनाया गया है जबकि वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
🚨 NEWS 🚨: India’s squads for series against New Zealand and Bangladesh announced. #TeamIndia | #NZvIND | #BANvIND
More Details 👇https://t.co/YsToGDBozi
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
पहला टी20 मैच 18 नवंबर को जबकि दूसरा मैच 20 नवंबर तो वहीं तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को, दूसरा मुकाबला 27 नवंबर तो तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।