नायसराय ईदगाह टोली में रोड की समस्या को लेकर ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन एंड एन्टी करप्शन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अहमद ने सौपा ज्ञापन

Ranchi

Ranchi : राँची के नायसराय में स्थित ईदगाहटोली बस्ती
है । नए विधानसभा के करीब है इस इलाके में आज भी कच्ची सड़क है, यहाँ पर करीब 400 घर है, बारिश होने के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही साथ पानी निकासी की भी कोई व्यवस्था नही है, इन्ही सारी समस्यों को देखते हुए समाजसेवी आसिफ अहमद एवं ईदगाहटोली केअर सोसाइटी के सदस्यों ने रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के पास ज्ञापन सौंपा एवं मांग की जल्द से जल्द रोड और नाली की व्यवस्था हो।

मौके पर दुलारे हसन अंसारी , गौसुल वरा, मोहम्मद तैयब, मोहम्मद जमीर, अरबाज़ हुसैन, साहिल अंसारी, ताज अन्य लोग शामिल रहे।

Share Now

Leave a Reply