एशिया कप क्रिकेट का शेड्यूल हुआ जारी,भारत और पाकिस्तान इस दिन होंगे आमने-सामने

एशिया कप क्रिकेट का शेड्यूल हुआ जारी,भारत और पाकिस्तान इस दिन होंगे आमने-सामने।

क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा मंगलवार शाम को इसका ऐलान किया गया. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी.

एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट किया, “इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा।”

फाइनल 11 सितंबर को होगा ।एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा ।’’

कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा।

भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी।

ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है।

भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-A में तीसरी टीम क्वालीफायर के जरिए तय होगी।
बता दें UAE, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग की टीमें क्वालीफाईंग राउंड में आपस में खेलेंगी और इसमें से कोई एक टीम ग्रुप-A में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकेगी।

Share Now

Leave a Reply