रांची: असदुद्दीन ओवैसी के रांची पहुँचते ही लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे,डीसी ने दिए जांच के आदेश

ANI

रांची: असदुद्दीन ओवैसी के रांची पहुँचते ही लगे
पाकिस्तान के समर्थन में नारे,डीसी ने दिए
जांच के आदेश।

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर ऑल 7 इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ने (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आई भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जैसे ही ओवैसी के हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर लैंड (होने की सूचना आई, वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच होगी। मीडिया में खबरें चलने के बाद झारखंड सरकार ने रविवार रात को ये अहम आदेश दिए हैं। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने पूरे मामले की 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा, ”घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त समिति जांच के लिए बनाई गई है।”

उन्होंने कहा कि रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियो के तकनीकी पहलुओं की तफ्तीश के लिए एक टीम बनाई है एआईएमआईएम की झारखंड इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद शाकरी ने कहा कि यह पार्टी की छवि को खराब करने की कोशिश है।

Share Now

Leave a Reply