अंजुम मोदगिल ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता कांस्य
पदक।
भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल ने आईएसएसएफ़ शूटिंग विश्व कप में महिला 50 मीटर राइफ़ल 3 पोज़िशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
अंजुम फाइनल में 402.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें नीलिंग में 100.7, प्रोन में 101.6 और स्टैंडिंग पोज़िशन में 200.6 अंक मिले.
फाइनल मुक़ाबले में जर्मनी की आना यानसेन ने स्वर्ण पदक और इटली की बारबरा गैंब्रो ने रजत पदक हासिल किया है.
1️⃣0️⃣th Medal for 🇮🇳
Our champ @anjum_moudgil has won 🥉 in the Women’s 50m Rifle 3 Postions at the @ISSF_Shooting 2022 World Cup, Changwon
Many congratulations👏💯 pic.twitter.com/SlMHntWukN
— SAI Media (@Media_SAI) July 17, 2022
अंजुम की ख़ासियत ये है कि वो राइफ़ल शूटिंग के तीन अलग-अलग वर्गों में माहिर हैं जो आसान काम नहीं है- 10 मीटर एयर राइफ़ल, 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर 3 पोजिशन.