एबीवीपी के महानगर मंत्री रोहित शेखर को भगवा वस्त्र और पौधा देकर अध्यक्ष ने सम्मानित किया

एबीवीपी के महानगर मंत्री रोहित शेखर को भगवा वस्त्र
और पौधा देकर अध्यक्ष ने सम्मानित किया।

डोरंडा महाविद्यालय इकाई द्वारा ,राँची महानगर एबीवीपी के नवनियुक्त महानगर मंत्री रोहित शेखर जी को भगवा वस्त्र एवं तुलसी पौधा दे कर छात्र संघ के अध्यक्ष सचिन दुबे एवं अभाविप इकाई के अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने सम्मानित किया

महानगर कोशप्रमुख मनीष सिंह एवं महानगर SFS प्रमुख आरव सिंह जी को भी महाविद्यालय छात्र संघ सचिव मोहित साहू ने सम्मानित किया।

नववर्तमान महानगर मंत्री , रोहित शेखर ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद से उनका जुड़ाओ 2019 में हुआ था और आज वह महानगर के मंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक संगठन ही नही एक विचारधारा है जो सभी राष्ट्रवादियों के मान में है।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व प्रदेश कार्यकरणी सदस्य ओम् प्रकाश जी ने परिषद की विचारधारा को बताते हुए महाविद्यालय को मज़बूत करने की बात कही ,

साथ हीं महाविद्यालय इकाई ने प्रधानाचार्य महोदय से भी मिल कर तुलसी का पौधा भेंट किया एवं महाविद्यालय कि लचर व्यवस्था पे चर्चा की

मौक़े पर रोहित ठाकुर,सुमित साहू ,प्रिया सिंह,अमर कुमार,रजनीश,रिंकी,अभिषेकतिवारी,आकाश,माधुरी,बिट्टु,विजय,राहुल,अंकिता,सुधांशु अदिति,अभिनव आदि मौजूद रहे।

Share Now

Leave a Reply