बिहार में गजब की चोरी 45 साल पुराने पुल को कटर मशीन से काट ले गए चोर

बिहार में गजब की चोरी 45 साल पुराने पुल को कटर मशीन से काट ले गए चोर।

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में दिनदहाड़े लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर सिंचाई विभाग के कर्मचारी बनकर गांव में आए और JCB से पुल तोड़ दिया। फिर गैस कटर से काटकर लोहा ट्रक पर लाद कर आराम से चलते बने। वहीं, विभाग को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लगी। चोरी के तीन दिन बाद विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुल चोरी के मामले में रोहतास पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है। एसपी मौके पर जांच करने पहुंचे।

इसे पढ़ें-पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

45 साल पुराना पुल जिले के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना था। पु 100 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा था। बताया जा रहा है कि पुल में 500 टन लोहा था। चोर जब पुल तोड़ रहे थे, तब गांव वालों ने सवाल किया। इस पर चोरों ने कहा कि वे सिंचाई विभाग के कर्मचारी हैं, पुल जर्जर हो गया है। इसलिए इसे तोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पुल को पहले JCB से तोड़ा। फिर कटर से काटकर ट्रक पर लाद कर भाग गए।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस मामले में नीतीश सरकार पर भड़कते नज़र आए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की भाजपा-नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लुटवा दिया. चोर गैस कटर,JCB व सैंकड़ों मजदूरों के साथ आए और पुल को उखाड़ ले गए. चोर जनादेश चोरी से बनी एनडीए सरकार से प्रेरित है.”

इसे पढ़े-रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का इस दिन नही होगा परिचालन,धनबाद एक्सप्रेस भी रहेगी लेट

ब्लैक ड्रेस में वाणी कपूर ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में दिए ऐसे पोज़, देखें PIC

Share Now

Leave a Reply