रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का इस दिन नही होगा परिचालन,धनबाद एक्सप्रेस भी रहेगी लेट

रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का इस दिन नही होगा,धनबाद एक्सप्रेस भी रहेगी लेट।

रांची: पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा। कोटशीला स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पावर ब्लॉक किया जा रहा है,वही बता दें कि पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नं.-12365-12366) 10 अप्रैल को नहीं चलेगी। इसी तरह बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर स्पेशल (ट्रेन नं.-03503-03504) भी रद्द रहेगी।

धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 13351) अपने निर्धारित समय 11:40 की जगह 1:30 घंटे देर से अर्थात 13:10 बजे धनबाद स्टेशन से खुलेगी।रांची-दुमका एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 13320) रांची के स्थान पर बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी और रांची व बोकारो स्टील के बीच रद्द रहेगी। दुमका-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नं.-13319) रांची से बोकारो तक ही चलेगी।

इसे पढ़े-राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर प्रशासन की टीम अलर्ट,किया जा रहा फ्लैग मार्च चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव बीच पर बोल्ड अंदाज में शेयर की तस्वीरें, तो फैन्स ने किये ये कमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply