अलर्ट: भारतीय डाक का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाये सावधान,इस तरह हो सकता नुकसान।
भारतीय डाक (इंडिया पोस्ट) ने एक बयान जारी कर लोगों को धोखाधड़ी से सचेत किया है. भारतीय डाक का कहना है कि हाल के दिनों में कई वेबसाइट सर्वे, प्रश्नोत्तरी के जरिए और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सरकारी सब्सिडी दिए जाने का दावा कर रहे हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है.
भारतीय डाक ने अपने बयान में कहा है,”हम देश के नागरिकों को सूचित करना चाहते हैं कि भारतीय डाक सर्वेक्षण आदि के आधार पर सब्सिडी, बोनस या पुरस्कार की घोषणा जैसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है. इस तरह की अधिसूचना/संदेश/ई-मेल प्राप्त करने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे ऐसे फर्जी और नकली संदेश पर विश्वास न करें या इसका उत्तर नहीं या कोई व्यक्तिगत विवरण साझा नहीं करें.
नकली वेबसाइट 'https://t.co/enD9FVZYad जैसे कई वेबसाइट भारतीय डाक पर लकी ड्रा करने का दावा कर रही है। भारतीय डाक/डाक विभाग का ऐसी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसी धोखाधड़ी गतिविधियों से सावधान रहें। pic.twitter.com/0UcHXQiIFH
— India Post (@IndiaPostOffice) April 21, 2022