अलर्ट: झारखंड के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, गुलाब तूफान का दिखने लगा है असर

RANCHI: बंगाल की खाड़ी में आ रहे तूफान गुलाब का अब असर दिखना शुरू हो गया है, तूफान का असर ओड़िशा में दिखने लगा है। अनुमान लगाया गया है कि 29 सितंबर को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाको में यह तूफान पहुँच जाएगा। इसका असर 29 सितंबर तक झारखंड में भी दिखने लगेगा, बताया गया है के झारखंड के 10 जिलों में इसका प्रभाव रहेगा शेष जिलों में आंशिक असर पड़ने की उम्मीद है।

राज्य के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) तथा मध्य क्षेत्र (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़) में 29 और 30 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।

आपको बता दे कि राजधानी राँची के आसपास के इलाकों में रविवार को दिन में धूप से काफी गर्मी थी पर शाम होते होते अचानक मौसम में बदलाव आ गया और कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हुई , आज सोमवार को भी कुछ इसी तरह का मौसम बना रहा शाम को राँची के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, तूफान गुलाब को लेकर राज्य में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Share Now

Leave a Reply