● आजसू छात्र संघ की गुमला जिला कमिटी गठित।
● छात्र छात्राओं के हक अधिकार की लड़ाई लड़ेगी आजसू – ज्योत्सना
आज दिनांक 8 जुलाई 2021 को आजसू पार्टी छात्र संघ इकाई का पुनर्गठन का कार्यक्रम स्थानीय सूड़ी धर्मशाला, गुमला में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू ने किया। इसमे मुख्य रूप से राँची से आए आजसू छात्र संघ के जिला प्रभारी ज्योत्सना ककेरकेट्टा जी, सहयोगी पूजा तिर्की, अंजू तिर्की उपस्थित थी।
आजसू छात्र संघ का विस्तार करते हुए छात्र संघ गुमला जिला का जिला अध्यक्ष पंकज साहू को बनाया गया।
वरीय उपाध्यक्ष अनीश कुमार पुरी, रोहित साहू, श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, रिशु वैभव,
महासचिव विनीत कुमार नाग, सचिव भागवत कुमार, सौरभ गुप्ता, जुगल किशोर नाथ
सह सचिव अमित जयसवाल, विकास साहू, विकी कुमार साहू, अभिषेक कुमार, रोहन उरांव, आशीष कुमार साहू, संदीप केसरी,
कोषाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार साहू, हेमंत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, ज्ञान प्रकाश,
कार्यसमिति सदस्य अमरजीत साहू, फ्रैंकलीन एक्का, राणा आदित्य सिंह, भोला कुमार, शिरोमणि कुमार, प्रहलाद कुमार साहू को दायित्व दिया गया।
इसके साथ ही आजसू छात्र संघ प्रखंड प्रभारी-
गुमला- पंकज साहू, सिसई- रविकांत, रायडीह- भागवत साहु, चैनपुर- दीपक कुमार, डुमरी- नीरज कुमार, घाघरा- अनीस कुमार पूरी, बिसुनपुर- विनीत कुमार नाग, पालकोट-श्रवण साहू, बसिया- उत्तम साहू को बनाया गया।
छात्र संगठन का पुनर्गठन का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों सरकार के छात्र एवं युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा। छात्र संघ चुनाव में गुमला जिला के कार्तिक उरांव कॉलेज और सिसई प्रखंड के बैजनाथ जालान कॉलेज में आजसू पार्टी का परचम लहराना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू ने छात्रों के बीच उत्साह और जोश भर कर पार्टी के प्रति कार्य करने के लिए प्रेरित किया इससे आने वाले दिनों में छात्र संगठन और मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर उभर सके। आजसू का उदगम ही छात्र संगठन से हुआ है, जिसका मूल उद्देश्य था अलग राज्य मिलना। जो आज आजसू के संघर्ष का ही परिणाम है अलग झारखंड राज्य का बनना।
जिला प्रभारी ज्योत्सना केरकेट्टा ने अपने संबोधन में कहां कि जब वह डोरंडा कॉलेज रांची की प्रभारी थी तब सचिव पद पर आजसू के उम्मीदवार को जीता कर पार्टी का झंडा गाड़ने का काम किया। इसलिए आप सभी छात्र कार्यकर्ताओं को मिल कर अपनी आवाज बुलंद करनी है। हमलोगों को सामूहिक रूप से वर्तमान सरकार द्वारा छात्र छात्राओं एवं युवाओं के साथ किये जा रहे वादाखिलाफी के खिलाफ आवाज उठाना होगा। युवाओं के हक एवं अधिकार की लड़ाई आजसू लड़ेगा, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, नियुक्ति, बेरोजगारी पर आजसू ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ कर आवाज बुलंद करेगी। संगठन को हर प्रखंड, हर पंचायत, हर गांव तक पहुंचना होगा जिससे आने वाले छात्र संघ चुनाव में गुमला जिला का प्रदर्शन सभी सीटों पर उत्कृष्ट हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव गोपी नाथ सिंह, केंद्रीय सदस्य दुर्गा साहू, जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहु, जिला सचिव बोनिफास कुजूर, नगर अध्यक्ष आनंद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष उत्तम साहु, कोषाध्यक्ष तुलसी साहु एवं तमाम कार्यकर्ता मौजुद थे।