देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर दिया ये दिशानिर्देश

देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर दिया दिशानिर्देश।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि रोपवे प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटनेंस बिल्कुल मानकों पर होने चाहिए.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने झारखंड के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा है कि राज्य सरकार सेफ्टी ऑडिट के लिए किसी क्वालिफाइड कंपनी को लगाए. हर रोप वे प्रोजेक्ट के मेंटनेंस मैनुअल तैयार किए जाने चाहिए.

झारखंड के देवघर ज़िले में त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे के बाद फँसे पर्यटकों को 46 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालाँकि बचाव अभियान के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना के दिन भी एक महिला की मौत हुई थी।

इसे पढ़े-लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की नीतीश सरकार से मांग, शराब की तर्ज पर बंद हो रजनीगंधा तुलसी

Heat Wave: राजधानी में गर्मी का सितम जारी,तापमान 40° पार जानिए अन्य जिलों का हाल

Share Now

Leave a Reply