देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को पत्र लिखकर दिया दिशानिर्देश।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे के बाद एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि रोपवे प्रोजेक्ट के ऑपरेशन और मेंटनेंस बिल्कुल मानकों पर होने चाहिए.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने झारखंड के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में कहा है कि राज्य सरकार सेफ्टी ऑडिट के लिए किसी क्वालिफाइड कंपनी को लगाए. हर रोप वे प्रोजेक्ट के मेंटनेंस मैनुअल तैयार किए जाने चाहिए.
MHA issues advisory in wake of ropeway accident in Deoghar, Jharkhand.
"Op & maintenance of ropeway projects need to be scrupulously adhered to. State Govt must engage qualified firm for carrying out safety audit. For each ropeway project a maintenance manual must be prepared." pic.twitter.com/cM05JFVTPR
— ANI (@ANI) April 12, 2022
झारखंड के देवघर ज़िले में त्रिकुट पहाड़ पर हुए रोपवे हादसे के बाद फँसे पर्यटकों को 46 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालाँकि बचाव अभियान के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई. दुर्घटना के दिन भी एक महिला की मौत हुई थी।
इसे पढ़े-लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की नीतीश सरकार से मांग, शराब की तर्ज पर बंद हो रजनीगंधा तुलसी
Heat Wave: राजधानी में गर्मी का सितम जारी,तापमान 40° पार जानिए अन्य जिलों का हाल