ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने लिया फैसला रोप-वे हादसा एवं लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान

रोप-वे हादसा एवं लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देगी राज्य सरकार।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा में हुए घटना को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे एवं लोहरदगा घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का निर्णय लिया तथा दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को राज्य सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण ईलाज कराए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। देवघर जिला स्थित त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे की जांच हेतु उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने तथा गठित समिति में रोप-वे से संबंधित विशेषज्ञों को भी शामिल किए जाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है। बैठक में त्रिकूट पर्वत रोप-वे हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी निर्देश दिया गया है।

बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: