जमशेदपुर: शहर में एक स्थल पर पार्किंग शुल्क देने
के बाद अब दूसरी जगह नही देना होगा शुल्क ।
जमशेदपुर : जमशेदपुर अब शहर के किसी भी पार्किंग स्थल पर एक बार पार्किंग शुल्क देने के बाद उस दिन दूसरे जगह पार्किंग करने पर पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की आए दिन लोगों का यह आरोप रहता था कि साकची अथवा बिष्टुपुर एरिया क्षेत्र में किसी भी एक पार्किंग स्थल पर पार्किंग शुल्क दे दिया गया हो मगर पार्किंग ठेकेदार द्वारा दूसरे जगह पार्किंग करने पर दोबारा शुल्क वसूला जाता था इसकी सूचना जब जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के विशेष पदाधिकारी को मिली तो उन्होंने सभी पार्किंग ठेकेदारों को एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में जो पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
वहीं अगर किसी भी व्यक्ति एक जगह पार्किंग शुल्क दे देता है तो दूसरी जगह पार्किंग करने पर उस व्यक्ति से शुल्क नहीं वसूला जाएगा अब देखना यह है कि पार्किंग ठेकेदार इस आदेश का कितना पालन करते हैं क्योंकि विशेष पदाधिकारी ने यह भी कहा अगर दोबारा इस तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी।