बड़ी खबर: झारखंड समेत राजधानी रांची के कई
इलाके में ED की छापेमारी,जानिए क्या है मामला.
ईडी आज सुबह रांची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल्ले पर भी ईडी की टीम पहुंची है. यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी ने यहां अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापा मारा है। खबर आ रही है कि जिन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है वे प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं। कहा जा रहा है कि प्रेम प्रकाश के राजनेताओं से मजबूत संबंध हैं।
ईडी आज सुबह रांची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है.
इधर बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी रेड पड़ी है। सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है।
सूत्रों की मानें तो यह रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही सीएम के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं।