नीतीश कुमार के NDA से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी ने किया ये बड़ा ऐलान

नीतीश कुमार के NDA से अलग होने के बाद जीतन
राम मांझी किया ये बड़ा ऐलान

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ लेने के बाद बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन देने का एलान किया है.

। जदयू के साथ-साथ जीतन राम मांझी की अगुआई वाली हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी महागठबंधन में एंट्री ले ली है। हम ने पहले मंगलवार की शाम सात बजे से विधायक दल की बैठक बुलाई थी। राजनीतिक घटनाक्रम इतनी तेजी से बदला कि हम ने तीन घंटे पहले ही विधायकों की बैठक बुला ली। हालांकि जीतन राम मांझी नीतीश कुमार को समर्थन की बात पहले ही कह चुके थे।

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ रहने का फ़ैसला किया है.

हम विधायकों ने जदयू-राजद गठबंधन को समर्थन देने पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही नई सरकार को समर्थित विधायकों का आंकड़ा 164 तक पहुंच गया। विधायक दल की बैठक के तुरंत बाद जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। इसके बाद नीतीश, तेजस्वी और कांग्रेस-वामदलों के नेताओं के साथ जीतन राम मांझी राजभवन गए जहां नई सरकार का दावा पेश किया गया।

Share Now

Leave a Reply