आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टीम को 69 रन से मात देकर इतिहास रचा. पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज की फिफ्टी के दम पर टीम ने 284 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को अफगानी गेंदबाजों ने महज 215 रन पर ढेर कर मुकाबला अपने नाम किया.इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।
Afghanistan's big win over England earns them two valuable points, shaking up the #CWC23 standings 👊 pic.twitter.com/XGoQaNSwtD
— ICC (@ICC) October 16, 2023
अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने दो विकेट अपने नाम किए। राशिद, मुजीब और नबी ने मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। फजहलहक फारूकी और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया।
इस जीत से साथ अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.