राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 18 अक्तूबर को बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगीं. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को कृषि विभाग के सचिव समेत तमाम अधिकारियों ने बापू सभागार में बैठक की. राष्ट्रपति के बापू सभागार में आगमन से लेकर कृषि रोड मैप लॉन्च होने तक के कार्यक्रमों पर विमर्श किया गया. कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपति एक घंटे मौजूद रहेंगीं. 12 बजे से एक बजे के बीच कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया है।
इस दौरान एयरपोर्ट से राजभवन, गांधी मैदान, तख्त साहिब सहित शहर के अन्य इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा 200 मजिस्ट्रेट और 250 पुलिस अधिकारियों के साथ 1200 से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
राष्ट्रपति के कारकेड जाने-आने के लिए दो मार्ग तय किए गए हैं। एक बेली रोड और दूसरा अटल पथ से जेपी गंगा पथ, पाटलि पथ है। इन दोनों मार्गों पर तैयारी चल रही है। पहले दिन राष्ट्रपति द्वारा बापू सभागार में चौथे कृषि रोडमैप का लोकार्पण किया जाएगा। इसके बाद राजभवन आएंगी।
अधिकारियों को राष्ट्रपति के आने-जाने वाले मार्ग से अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई सुनिश्चित करने, बैरिकेडिंग कराने के साथ रंग-रोगन करने का निर्देश
दिया गया है।