ओडिशा रेल हादसे में मृतकों की संख्या में प्रशासन ने किया सुधार,अब तक 275 लोगो की मौत

ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री प्रदीप जेना ने बताया है कि बालासोर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 288 नहीं बल्कि 275 है.

प्रदीप जेना ने कहा, ” जैसा आप जानते हैं कि कल (शनिवार को) रेलवे ने कहा था कि मरने वालों की संख्या 288 है. इस जानकारी को हमने भी आगे बढ़ाया था. ”

इस बात की जानकारी ओडिशा चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने रविवार को दी। जेना ने बताया, कुछ शव दो बार गिन लिए गए थे।

हादसे में 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसे के 39 घंटे बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की वजह बताई। उन्होंने कहा- यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ। हमने जिम्मेदारों की भी पहचान कर ली है।

रेल मंत्री ने कवच सिस्टम की गैरमौजूदगी को हादसे का कारण नहीं माना है। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट का इससे लेना-देना नहीं है। रेल मंत्री ने दावा किया कि बुधवार तक काम पूरा कर लेंगे और ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी।

Share Now

Leave a Reply