ओडिशा के घटना स्थल पर हालात के जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी,कहा दोषियों पर होगी सख्त करवाई

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार इस हादसे को लेकर बेहद गंभीर है और इसके लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख़्शा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के बालासोर पहुंच कर ट्रेन दुर्घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जानकारी ली.

जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत बड़ा दर्दनाक़ और वेदना से भी परे मन को वचलित करने वाला है. जिन परिवारजनों को इंजरी हुई है, उनके लिए भी सरकार, उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

जो परिजन हमने खोए हैं, वो तो वापस नहीं ला पाएंगे लेकिन सरकार उनके दुख में, परिजनों के दुख में उनके साथ है.

सरकार के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है, हर प्रकार की जांच के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसको सख्त से सख्त सज़ा हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

एजेंसी एनआई के मुताबिक घटनास्थल से ही उन्होंने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री को फोन किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने को कहा. बाद में उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं ओडिशा सरकार का भी, यहां के प्रशासन के सभी अधिकारियों का जिन्होंने जिस त्वरा से इस परिस्थिति में,

अपने पास जो भी संसाधन थे, लोगों की मदद करने का प्रयास किया. यहां के नागरिकों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूं क्योंकि उन्होंने संकट की घड़ी में चाहे ब्लड डोनेशन का काम हो, चाहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की बात हो, जो भी उनसे बन पड़ता था करने का काम किया है. खासकर इस क्षेत्र के युवकों ने रात भर मेहनत की है.

मैं इस क्षेत्र के नागरिकों का भी आदर पूर्वक नमन करता हूं कि उनके सहयोग के कारण ऑपरेशन को तेज़ गति से आगे बढ़ा पाए.

रेलवे ने अपनी पूरी शक्ति, पूरी व्यवस्थाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में, आगे रिलीफ के लिए और जल्द से जल्द ट्रैक रिस्टोर हो, यातायात का काम तेज़ गति से फिर से आए, इन तीनों दृष्टि से सुविचारित रूप से प्रयास आगे बढ़ाया है.

इस दुख की घड़ी में मैं आज स्थान पर जाकर सारी चीजों को देखकर आया हूं. अस्पताल में भी जो घायल नागरिक थे मैंने उनसे बात की है. मेरे पास शब्द नहीं है इस वेदना को प्रकट करने के लिए लेकिन परमात्मा हम सबको शक्ति दें कि हम जल्द से जल्द इस दुख की घड़ी से निकलें.”

Share Now

Leave a Reply