भारत मे आने वाला है खतरनाक तूफान,पीएम मोदी ने की बैठक,अलर्ट मोड पर ये राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें साइक्लोन बिपरजोय से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई.

केंद्रीय और राज्यों की एजेंसियों ने पीएम को बताया कि साइक्लोन की स्थिति में वो किस तरह से राहत और बचाव के कामों को अंजाम देंगी.

मौसम विभाग का कहना है कि भयंकर रूप लेता हुआ यह तूफान अब पश्चिम- उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. तूफान की भयावहता को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान बिपरजॉय का असर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई और राज्यों में दिखाई देगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को चक्रवात बिपरजॉय के संभावित खतरे को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की. उन्होंने अधिकारियों के साथ तूफान की समीक्षा की साथ ही उन्होंने चक्रवात की स्थिति और सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि इस दौरान हवाओं की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

इसकी वजह से गुजरात के कच्छ, द्वारिका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में 14 से 15 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Share Now

Leave a Reply