रांची: रातू गोदाम का डीलर ,राशन देने में कर रहा था दादागिरी,सीएम ने DC को दिए जांच के आदेश।
रांची : रातू गोदाम के पास से ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक डीलर द्वारा महिला को राशन न देकर राशन को ब्लैक देने की बात कह रहा है । रातू गोदाम के पास राशन डीलर( अशोक सिंह )की दादागिरी करने का यह वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। जनवितरण दुकानदार अशोक कुमार के बेटे मदन मोहन ने गुरुवार को दिन के 12 बजे अनाज लेने पहुंची महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अनाज देने से मना कर दिया। महिला द्वारा विरोध करने पर उसने कहा कि मैं डीलर हूं ब्लैक करना मेरा अधिकार है।
यही नही और साथ ही यह इस वीडियो में राशन डीलर यह भी कह रहा की सीएम के सामने भी ब्लैक कर लेंगे कोई की कर लेगा। यह वीडियो सामने आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट कर रांची डीसी को इस पर जांच कर करवाई करने का आदेश दिया है।
.@DC_Ranchi उक्त मामले की जांच कर शीघ्र उचित कार्यवाई करते हुए सूचित करें। https://t.co/po6ewLFseS
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 28, 2022