रांची: लालपुर स्थित एक गैरेज में के पास खड़ी बस में लगी भीषण आग
रांची के लालपुर थाना से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी बस में आग लग गयी. घटना दोपहर तकरीबन 12: 40 बजे की बतायी जा रही है. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि बस का अधिकतर सामान जलकर राख हो गया. जिस वक्त आग लगी तब उसके आसपास कोई नहीं था.
बस के पास एक कार भी खड़ी थी। यह कार बनने के लिए आई हुई थी। बस से निकल रही आग की लपटों की वजह से कार भी चपेट में आ गई। कार भी जलकर राख हो गई। बस ड्राइवर ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बस जलकर राख हो गई। कुछ लोगों ने आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को फोन कर आग लगने की जानकारी दी, लेकिन पूरे दो घंटे तक बीत जाने के बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे, तब तक बस और कार जलकर खाक हो चुकी थी।
इसे पढ़े-ट्रेन की पटरी में बैठकर फ़ोन पर बात कर रही थी लड़की,उसके उपर से गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो
पूरे मामले में अग्निशमन विभाग के भी लापरवाही भी सामने आई है। आग लगने के दो घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों के अनुसार रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित इस गैरेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कूल बस में आग लग गई।
इसे पढ़े-फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले ही दिन रचा इतिहास,इन फिल्मों को पीछे छोड़ा
बताया जा रहा कि बस से बच्चों को उतारने के बाद हर दिन की तरह ड्राइवर उस बस को गैराज में ही पार्क करने पहुंचा था। बस को गैराज में पार्क कर ड्राइवर पास में ही चाय पीने लगे, तभी बस में आगे की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। लोग पानी लेकर बस की तरफ आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बस का पुर्जा पुर्जा आग में जलकर खाक होने लगा।
इसे पढ़े-अलर्ट मोड में राज्य सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश