RANCHI: रमजान उल मुबारक महीने के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को मस्जिदों व दरगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई। रोजेदारों ने इसकी तैयारी मुकम्मल कर ली । कड़ी धूप होने की वजह से मस्जिद कमेटी ने नमाज अदा करने के लिए चटाई की व्यवस्था की । मस्जिद में जगह नहीं मिलने पर नमाजियों को सड़क पर नमाज अदा करने की भी कमेटी की ओर से व्यवस्था की गई थी। इधर, जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। शहर के प्रत्येक मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सभी डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया था कि वे नमाज से पहले और खत्म होने के बाद अपने क्षेत्र में गश्त लगाएं। कोई भी उत्पात मचाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके साथ सख्ती से पेश आएं।