भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर इस तरह साधा निशाना।
बीजेपी के 42वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवा अब ये समझने लगे हैं कि किस तरह परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ी दुश्मन हैं. लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वाली ये पार्टियाँ, संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं को भी कुछ नहीं समझतीं.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज पूरी दुनिया देख रही है कि इतने मुश्किल समय में भारत 80 करोड़ ग़रीबों, वंचितों को मुफ़्त राशन दे रहा है. 100 साल के इस सबसे बड़े संकट में ग़रीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार क़रीब 3.5 लाख करोड़ रुपए ख़र्च कर रही है.”
हमारे देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की. कुछ लोगों को ही वायदे करो, ज्यादातर लोगों को तरसाकर रखो, भेदभाव-भ्रष्टाचार ये सब वोटबैंक की राजनीति का साइड इफेक्ट था।
जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश में ऐसी सरकार है जिसकी वैचारिक निष्ठा अंत्योदय में है. ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं के हितों के लिए, उनके उत्थान के लिए काम करना, ये हमारी पार्टी के मूल संस्कार हैं.“
Two kinds of politics are going on now – one of love for family, other of love for nation. There are some political parties in different states that work only for interests of their respective families. They might be in different states but they're linked through dynasty: PM Modi pic.twitter.com/EGObwqNRfM
— ANI (@ANI) April 6, 2022
“ हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ साथ चलते हैं.लेकिन ये भी सच्चाई है कि अभी भी देश में दो तरह की राजनीति चल रही है.एक राजनीति है परिवारभक्ति की, और दूसरी है राष्ट्रभक्ति की.
नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये लोग भले ही अलग-अलग राज्यों में हो, लेकिन परिवारवाद के तार से जुड़े रहते हैं. एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढँककर रखते हैं. केंद्रीय स्तर पर और अलग-अलग राज्यों में कुछ राजनीतिक दल हैं जो सिर्फ अपने परिवार के हितों के लिए काम करते हैं.
इसे पढ़े-भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर बोले प्रधानमंत्री बीजेपी का एक ही संकल्प – एक भारत श्रेष्ठ भारत
पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC
ब्रेकिंग: देश मे आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जानिए अपने शहरों के नए भाव