ब्रेकिंग: झारखंड के खूंटी जिले में निकले जुलूस पर हुआ पथराव,जांच में जुटी RAF की टीम

झारखंड के खूंटी जिले में निकले जुलूस पर हुआ पथराव,जांच में जुटी RAF की टीम।

खूंटी में मंगलवारी जुलूस के दौरान दो समुदाय के द्वारा नारेबाजी किये जाने के कारण आजाद रोड पर देर शाम विवाद उत्पन्न हो गया। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और जुलूस आगे बढ़ गया, बुधवार को एक बार फिर पथराव होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. पूरे शहर में तनाव कम करने और बेकाबू हुए हालात पर काबू करने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाला है. इसके साथ ही, शहर में आरएएफ के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.

जुलूस में शामिल सैकड़ों लोग आजाद रोड के मुहाने पर मेन रोड में पथराव करने वालो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मुख्य पथ को जामकर सड़क ही बैठ गए। जिससे मुख्य पथ जाम हो गया। और वहां मौजूद लोग नारेबाजी करने लगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी अनुसार,झारखंड आरएएफ सहित अतिरिक्त बल तैनात। दोनों पक्षों के अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। स्थिति शांतिपूर्ण है। शांति समिति के साथ बैठक होगी शांतिपूर्ण स्थिति को बनाए रखने के लिए।

इसे पढ़े-
हादसा: नई बुलेट बाइक लेकर पूजा करने पहुंचा युवक,कुछ देर बाद हुआ ज़ोरदार धमाका,देखें Video

पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

अलर्ट: झारखंड,बिहार में लगातार गर्मी का सितम जारी,तापमान 40° तक पहुंचा, जाने मौसम का हाल

Share Now

Leave a Reply

%d