ब्रेकिंग: देश मे आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जानिए अपने शहरों के नए भाव

देश मे आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जानिए अपने शहरों नए भाव.

आज फिर ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी है. इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये के पार चली गई है. डीजल भी 96 रुपये के ऊपर बिक रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार,दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 105.41 रुपये प्रति लीटर और 96.67 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।

मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 120.51 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और 104.77 रुपये (85 पैसे की वृद्धि)

लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया। इधर राजधानी रांची में पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 102.02 रुपये पहुचं गया।

इसे पढ़े-:
हादसा: नई बुलेट बाइक लेकर पूजा करने पहुंचा युवक,कुछ देर बाद हुआ ज़ोरदार धमाका,देखें Video

पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply