झारखंड विधानसभा में चल रहे अष्टम बजट सत्र के दौरान हजारीबाग से रामनवमी जुलूस निकालने के संबंध में वहां के श्रद्धालुओं ने विधानसभा में झारखंड के तेज तर्रार युवा विधायक और अपने बेबाक अंदाज से जाने वाले जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से श्रद्धालुओं ने मुलाकात की इस पर इरफान अंसारी ने अपने चाहने वालों से कहा कि इस साल रामनवमी और सरहुल बड़े धूमधाम से होना चाहिए क्योंकि कोरोना की वजह से काफी समय से किसी भी तरह का त्यौहार सही से नहीं मनाया गया और जिसके वजह से त्योहारों का रंग फीका सा हो गया है हम आम जनता से विनती करते हैं और हजारीबाग के जनता से विनती करते हैं के अगर सरकार जुलूस निकालने की आदेश देती है और किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाती है तो जुलूस निकालें धूमधाम से मनाएं पर शांति से मनाएं ताकि किसी भी जाति धर्म के लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो और त्यौहार को त्यौहार की तरह खुशियों के साथ मनाएं ! हमारे झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर राम है तो मैं उनका हनुमान हो हम सबको हर त्यौहार धूमधाम से और बड़े प्रेम से एक दूसरे के साथ मिलकर मनाना चाहिए ।