कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित कृषकको को 05 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम तूत टोली में किया जा रहा है! इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि निदेशक निशा उरांव ने तूतटोली के बहुउद्देशीय भवन में किया! कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित निशा उरांव ने कहा कि महिला जिस दिन सबल और स्वरोजगार हो जाएंगी उस दिन ही परिवार सफल हो जाएगा उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दृष्टिकोण से मिलकर आज खूंटी दौरा किया गया है जिसमें खूंटी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सरकारी फाइलों में आ रही आंकड़ा की धरातलीय जानकारी लिया गया है जिसमें किसान किस प्रकार से लाभान्वित हो रहे हैं और उन्हें बढ़ाने के लिए क्या बदलाव किया जा सकता है ! यह पूछे जाने पर कि प्लास्मार्ट के लिए कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने में व्यवसाय का रूप नहीं दिया जा सका है, इस पर उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला शुरू की गई है जिसमें कृषि कार्य को स्थायीकरण की ओर बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह पूछे जाने पर ट्रेनिंग करके काफी महिला बेकार पड़ी हैं रोजगार को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाएगा ।
निशा उरांव ने बताया कि किसानों को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना एफपीओ के माध्यम से किसानों को जोड़कर उनके द्वारा किया जाने वाला उत्पाद व्यवस्थाएं के लिए बढ़ावा दिया जाएगा कार्यक्रम में कर्रा खूंटी और तोरपा प्रखंड के चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस उद्घाटन कार्यक्रम में आत्मा के परियोजना निदेशक जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लाकड़ा आत्मा के उप परियोजना निदेशक अमरेश कुमार ,मयंक कुमार ,समेत क्षेत्र के संजू देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे ।