रांची: राज्य में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार धीमी हो चुकी है।
इस हिसाब से रांची समेत राज्य के नौ जिलों में कपड़ा, जूता-चप्पल, और ज्वेलरी की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जा सकती है.
वही मॉल और मल्टीब्रांड दुकानें खोलने पर लगायी गयी पाबंदी हटाने पर भी मंथन किया जा रहा है.
देखा जाए तो राज्य में व्यापारिक गतिविधियों का समय बढ़ाने पर भी विचार हो रहा है.
आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक मंगलवार को संभावित है.
हालांकि, अब तक इससे संबंधित आदेश जारी नहीं किया गया है.