DESK: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समाप्त होते ही टीएमसी उपचुनाव की तैयारी में जुट गयी है। रविवार को कूच बिहार के दिनहाटा में टीएमसी मंत्री और ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले फिरहाद हकीम चुनाव प्रचार करने पहुंचे। फिरहाद हाकिम ने एक जनसभा में पीएम मोदी पर बोलते समय मर्यादा की लक्ष्मण रेखा पार कर दी।
उन्होंने फिल्म शोले के गब्बर सिंह से प्रधान मंत्री मोदी की तुलना की। उन्होंने कहा, गब्बर सिंह भी कुछ ऐसा ही सोचते थे। “50 किलोमीटर की दूरी”, अब मोदी वही कह रहे हैं “50 किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी बीएसएफ तैनात करेगी और मां अपने बच्चे से कहेगी, सो जाओ वरना नरेंद्र मोदी आ जाएंगे।” लेकिन वे नहीं जानते कि ममता बनर्जी ठाकुर हैं तो वीरू और जय यहां बैठे हैं। वे नहीं जानते कि हम ममता बनर्जी के सिपाही हैं।