राजस्थान: यह शर्मनाक घटना राजस्थान के जयपुर से सामने आयी है जहाँ ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्रा के पिता ने गलती से ऑनलाइन क्लास के व्हाटसअप ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर कर दिया। जिसके बाद हड़कंप सा मच गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। यह गलती छात्रा के पिता पर भारी पड़ गई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरसअल जयपुर के मुहाना इलाके में कल्याणपुर के सरकारी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी इसी दौरान स्कूल के वॉट्सऐप ग्रुप में बच्चों के मोबाइल पर एक-एक कर 10 अश्लील वीडियो शेयर जो गए। जैसे ही स्कूल के प्रिंसिपल राम प्रसाद चावला इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत मुहाना थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी जांच में पता चला कि पांचवी कक्षा की एक छात्रा के पिता जिसका नाम साबिर अली है, उनके मोबाइल से अश्लील वीडियो स्कूल के ग्रुप में आए हैं। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया ये अश्लील वीडियो कही से उसके मोबाइल में आये थे पर ये स्कूल के व्हाट्सअप ग्रुप में कैसे शेयर हो गए ये उन्हें भी पता नही चल पाया।