UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2023 के नतीजे आ गए हैं. इस साल परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे हैं.
डी. अनन्या रेड्डी इस परीक्षा में तीसरे नंबर पर आई हैं.
इस साल सिविल सेवा परीक्षा 1016 लोगों ने पास की है जो भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य प्रशासनिक सेवा ज्वॉइन करेंगे.
वहीं झारखंड के युवाओं ने भी देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में सफलता के झंडे गाड़े हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर की स्वाति शर्मा ने 17वीं रैंक लाकर झारखंड का मान बढ़ाया है, वहीं पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के छात्र रहे ऋत्विक ने यूपीएससी में 520वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.