लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने उम्मीदवारों की लिस्ट मंगलवार देर शाम जारी की. इस लिस्ट में बिहार की कुल 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. लिस्ट में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहीं लालू यादव की दोनों बेटियों के नाम भी शामिल हैं.
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है.”
https://x.com/RJDforIndia/status/1777731436717486369
आरजेडी ने मीसा भारती को पाटलीपुत्र से, रोहिणी आचार्य को सारण से, बीमा भारती को पूर्णिया से, अली अशरफ़ फातमी को मधुबनी से, रितु जायसवाल को शिवहर से, अनीता देवी महतो को मुंगेर से टिकट दिया है।