रांची में झामुमो करेगी उलगुलान रैली- राहुल,तेजस्वी यादव,खरगे समेत शामिल होंगे कई नेता

झामुमो ने 21 अप्रैल को राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में न्याय उलगुलान महारैली की घोषणा की है. इसको सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें की जा रहीं हैं.

कल्पना सोरेन खुद ही इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A.) के नेताओं को फोन कर आमंत्रित कर रही हैं. अब तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य ने आने पर सहमति दे दी है. शेष अन्य नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है.

राज्य में झामुमो इसकी मेजबानी करेगी. कल्पना सोरेन ने कहा कि पार्टी मजबूती से संघर्ष कर रही है. विधायक गांवों में कैंप करेंगे और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे. न्याय उलगुलान रैली में समर्थकों के साथ विधायक रांची में आयोजित उलगुलान रैली में भाग लेंगे.

झारखंड में अभी इंडिया गठबंधन के नेता अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 21 अप्रैल की रैली में जहां हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा रहेगा. वहीं, इसी दिन से राज्य में इंडिया गठबंधन के संयुक्त चुनावी अभियान की शुरुआत भी होगी।

Share Now

Leave a Reply