प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने केजरीवाल के आवास पर पहुंची अधिकारियों की टीम का वीडियो एक्स पर जारी किया है.
#WATCH | Rapid Action Force (RAF) present outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Enforcement Directorate team is present at Arvind Kejriwal's residence for questioning. pic.twitter.com/9LAYYjjin4
— ANI (@ANI) March 21, 2024
ईडी ने उन्हें लगातार 9 बार मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किए थे लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसपर ईडी के अधिकारी 10वां समन देने के लिए सीएम केजरीवाल के घर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने उन्हें 10वां समन दिया.
#WATCH | Enforcement Directorate team reached Delhi CM Arvind Kejriwal's residence for questioning.
Delhi minister and AAP leader Atishi says, " Arvind Kejriwal is not a person, he is an idea… We cannot go inside because heavy security is deployed. We will wait here. If a… pic.twitter.com/HjaMuCCpjP
— ANI (@ANI) March 21, 2024
वहीं पत्रकारों से बातचीत में दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी का कहना है, “अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, एक विचार हैं… हम अंदर नहीं जा सकते क्योंकि भारी सुरक्षा तैनात है। हम यहीं इंतजार करेंगे। अगर एक लोकप्रिय सीएम को इस तरह से गिरफ्तार किया जाता है, तो उनके समर्थक पूरी दिल्ली यहां आएगी… HC ने आज ED को नोटिस जारी कर पूछा कि समन रद्द क्यों नहीं किए जा रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत क्यों नहीं दी जाएगी. कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बिना ED अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंचे हैं… अगर यह एक तलाशी अभियान है, तो वे पुलिस कर्मियों से भरी चार बसें क्यों लाए हैं? आरएएफ कर्मियों से भरी दो बसें लाने की क्या जरूरत थी? पूरे इलाके की बैरिकेडिंग करने की क्या जरूरत थी? …ये अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है