रांची टेस्ट मैच: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

BCCI

भारतीय टीम ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत हासिल की और पांच विकेट से इंग्लैंड को परास्त किया। रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में 192 रनों का टारगेट मिला था, जिसे चौथे दिन टी ब्रेक से पहले ही भारतीय टीम ने हासिल कर लिया। इसमें शुभमन गिल ने 52 और ध्रुव जुरैल ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली.

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई.

इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन ही बना पाई. टीम ने भारत को 192 रन का टारगेट दिया था.

जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की. भारत को 84 के स्कोर पर पहला झटका लगा, यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरा झटका टीम इंडिया को 99 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा. उन्होंने 81 गेंदों में पांच चौके और छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली.

Share Now

Leave a Reply