झारखंड के इस ट्रेन को रेलवे ने कर दिया तीन महीने के लिए रद्द, जानिए वजह

हटिया-आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Up-12873 एवं Down-12874) को रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर तीन महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।

पांच वर्षों से कोहरे का खौफ कायम है. खौफ इतना कि दो महीने के लिए मजदूरों और निम्न वर्ग के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. एक बार फिर कोहरा को कारण बता कर हटिया आनंद बिहार एक्सप्रेस (स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस) 12873, 12874 को रद्द कर दिया गया है.
इससे 2.25 लाख यात्रियों का सफर बाधित होगा। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ तीन दिन के लिए चलती है।

मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग दिल्ली के इलाके में जाने के लिए स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ही इस्तेमाल करते हैं,कई बार वे सामान लेने के लिए इसी ट्रेन से दिल्ली जाते हैं.

यह स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रेणुकूट चोपन होते हुए दिल्ली की तक जाती है. जबकि दूसरी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस डेहरी, मुगलसराय होते हुए दिल्ली जाती है. पलामू के इलाके से दिल्ली जाने के लिए स्लीपर बोगी वाली मात्रा दो ट्रेन है. दो ट्रेन में एक स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस है. जबकि राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस पूरी तरह से एसी ट्रेन है।

Share Now

Leave a Reply