राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू,199 सीटों पर किए जाएंगे मतदान

राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 5,25,38,105 वोटर वोट देंगे. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के लिए ये चुनाव अहम है.

सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, दिया कुमारी, सचिन पायलट और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है.

कांग्रेस प्रत्‍याशी की मौत हो जाने के कारण करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव स्‍थगित हो गया है। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्‍मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे।

भीलवाड़ा में मतदान की शुरुआत हो चुकी है। शुरुआत में ही भीलवाड़ा शहर में मतदाताओं की लंबी लाइन लग चुकी है। इसी कड़ी में सांसद सुभाष बहेड़िया भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे और वोट डाला।

Share Now

Leave a Reply