दुखद ख़बर
Ranchi: राँची इरबा इस्थित फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर व मोमिन कॉन्फ्रेंस के झारखंड प्रदेश कार्यकरणी अध्यक्ष एहसान अंसारी का रविवार को मेदांता अस्पताल इरबा में निधन हो गया जनाजे की नमाज़ इरबा में बाद नमाज़ मगरिब शाम 7 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
बता दें कि एहसान अंसारी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति थे साथ ही सरकार के द्वारा उनको इस कार्य के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया था।