चतरा// कोयलांचल में गोली चला कर दहशत फैलाने वाले अमन साहू गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने टंडवा थाना क्षेत्र स्थित गोंदा गांव के पास दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में निक्की यादव, दिलीप सिंह, सेवचंद सिंह, राजकुमार तूरी, मणिकांत पांडेय और आकाश करमाली शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने छह पिस्टल, छह मैगजीन, 60 जिंदा कारतूस, समेत कई अन्य सामान बरामद किया हैं।