झारखंड में गर्मी का सीतम लगातार जारी है ऐसे में लोग बेहाल हो चुके है वही इसी के साथ राज्य में बिजली संकट गहराता जा रहा है राजधानी समेत कई इलाकों में लोड शोडिंग की भी समस्या आने लगी है,बिजली न होने के कारण पानी की भी संकट आने लगी है, ऐसे में लोग इस तपती गर्मी से परेशान तो थे ही अब उन्हें बिजली की भी मार झेलनी पड़ रही है,दिन हो या रात इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं इसी बीच विपक्षी नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य में बिजली संकट को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा ,राज्य में बिजली कटौती से लोग बिलबिला रहे हैं।लोगों का इन्वर्टर डाउन हो गया, शहरों में जनरेटर प्रदूषण उगल रहे और गावों में स्थिति तो और बदतर है।
इसीलिए मैं कहता हूं, हेमंत सोरेन जनता के नहीं, हवा हवाई वादों के मुख्यमंत्री हैं।इनको जनता की चिंता नहीं है, शायद मुख्यमंत्री जी अपने आवास के एसी कमरे में बैठकर यह जुगत लगा रहे होंगे कि जांच एजेंसियों से अपना गला कैसे बचाया जाए।
बाकी जनता जाए भाड़ में, यही बात है न हेमंत जी?
राज्य में बिजली कटौती से लोग बिलबिला रहे हैं।लोगों का इन्वर्टर डाउन हो गया, शहरों में जनरेटर प्रदूषण उगल रहे और गावों में स्थिति तो और बदतर है।
इसीलिए मैं कहता हूं, हेमंत सोरेन जनता के नहीं, हवा हवाई वादों के मुख्यमंत्री हैं।इनको जनता की चिंता नहीं है, शायद मुख्यमंत्री जी अपने…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 22, 2023