राष्ट्रपति के झारखंड आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर,सुरक्षा के कड़े इंतजाम,अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई को तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगी. बता दें कि, द्रौपदी मुर्मू सबसे पहले देवघर पहुंचेंगी और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए देवघर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।

वहीं आपको बता दे कि एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस व बाबा मंदिर तक की दो किलोमीटर की परिधि को दो दिनों के लिए अस्थायी तौर पर रेड जोन घोषित किया गया है. इस संबंध में एसपी जनसंपर्क कोषांग से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रेड जोन इलाके में दो दिन 23 व 24 मई को सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना रेड जोन में कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं और यूएवीएस (अनमैंड एरियल व्हीकल्स) का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

झारखंड दौरे में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से पांच हजार अतिरिक्त फोर्स दिये गये हैं. इनमें रांची को 2500, देवघर को 2000 व खूंटी को 900 फोर्स दिये गए हैं. इसमें रैपिड एक्शन पुलिस की टीम भी शामिल रहेगी. इसके अलावा डीआइजी, एसपी, डीएसपी रैंक के अफसरों की भी तैनाती की जायेगी..

स्वागत में डीसी मंजु नाथ भजंत्री के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है. चार दिन से रूट लाइन में पानी, बिजली, सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है, रंगरोगन से लेकर सभी चीजों को दुरुस्त किया जा रहा है उनके इस आगमन को लेकर जगह-जगह पर अधिकारी चेकिंग अभियान चला रहे है शहर के विभिन्न होटलों सहित आवासीय लॉज में चेकिंग अभियान चलाया. वहीं शहर के पांच चौक-चौराहों पर देर शाम तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान भी चलाया गया. होटलों में संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों के ठहरने की जांच की गयी. वहीं एंटी क्राइम चेकिंग में वाहन चालकों व सवारियों का बॉडी और डिक्की सर्च किया गया.

Share Now

Leave a Reply