गुजरात टाइटंस ने RCB को प्लेऑफ से किया बाहर,सुभमन गिल का शतक पड़ा भारी,ये चार टीमें प्लेऑफ में..

आईपीएल के आख़िरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ में पहुंच गई.

बारिश की वजह से देर से शुरू हुए इस मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

विराट कोहली के शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 197 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के ओपनर शुभमन गिल ने भी इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ा और अंत तक आउट हुए बग़ैर टीम को जीत दिला दी.

आखिरी लीग मैच के साथ ही आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ हो गई है. 20 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल करने वाली गुजरात टाइटन्स और दूसरे पोजीशन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी

आरसीबी की हार के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान गिल ने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. गिल की इस यादगार पारी ने विराट कोहली की मेहनत पर पानी फेर दिया. कोहली ने आरसीबी के लिए नाबाद 101 रन बनाए थे.

Share Now

Leave a Reply