भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेला गया दूसरा वनडे मैच काफी जल्दी खत्म हो गया. टीम इंडिया ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की, न्यूजीलैंड मेजबान टीम को सिर्फ 109 रनों का ही लक्ष्य दे पाया था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 51 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने कमाल के शॉट भी लगाए.
भारतीय पारी का जब 10वां ओवर चल रहा था, तब अचानक ग्राउंड में हलचल मची. एक बच्चा दौड़ता हुआ आया और रोहित शर्मा को गले लगा लिया. इतनी ही देर में सुरक्षाकर्मी भी बच्चे को पकड़ने आ गए, लेकिन रोहित शर्मा ने अपील की कि उसे कोई भी सजा ना दें.
Moment of the day 😍♥️#RohitSharma || @ImRo45 pic.twitter.com/osrd1n3GMZ
— ᴊᴀɢᴅɪꜱʜ ɢᴀᴜʀ🇮🇳 (Fan Account) (@jagdish_ro45) January 21, 2023
दरअसल, जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तभी एक बच्चा सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर सीधा ग्राउंड में घुसा और दौड़ लगाकर सीधे पिच पर खड़े रोहित शर्मा से लिपट गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ही सुरक्षा गार्डों ने बच्चे को रोहित शर्मा से छुड़ाया और उसे ग्राउंड से बाहर किया।
See Love and Care For His Fan.
Rohit Sharma told the security – "let him go, he's a kid".#RohitSharma #NZvsIND pic.twitter.com/qPO9YlYvHJ
— BCCI.TV (@bcci_tv_live) January 21, 2023