जैक बोर्ड ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार जैक बोर्ड (JAC Board) की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 3 अप्रैल तक, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी.
जारी टाइम टेबल के अनुसार मैट्रिक (10th) की परीक्षाएं सुबह 9:45 से शुरू होगी और दोपहर 1:05 बजे तक चलेंगी. वहीं इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेंगी.
मैट्रिक में लगभग 4.30 लाख और इंटर में करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से, जबकि इंटर का 30 जनवरी से मिलेगा। मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से चार मार्च तक संबंधित स्कूलों होगा। वहीं, इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन सात फरवरी से चार मार्च तक संबंधित संस्थानों में होगा।
अगर कोई छात्र प्रायोगिक परीक्षा ( Jharkhand Board Date Sheet 2023 ) व आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित रहेगा तो उसे बाद में मौका नहीं मिलेगा न ही उनके आवेदन पर विचार होगा। ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के अंक नहीं जोड़े जाएंगे और उससे उनका परीक्षाफल प्रभावित होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल और कॉलेज की होगी।