ब्रेकिंग: कोरोना के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

File Pic

चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं देश में ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट BF.7 संक्रमण के तीन मामले सामने आने के बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन मोड में आ गए है। कोरोना से जुड़ी स्थितियों एवं हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश में कोरोना की स्थिति एवं उससे जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के जानकारी अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में COVID19 से संबंधित स्थिति और देश में संबंधित पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

वहीं इससे पहले कल स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद लोगों को भीड़-भाड़ में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी। विदेशी यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोविड की जांच होगी। पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। विशेषज्ञों ने कहा है कि बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज लगवानी चाहिए। फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

Share Now

Leave a Reply